UP Road Accident News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

UP Road Accident News: हमीरपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 09:55 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 09:57 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • हमीरपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।
  • हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हमीरपुर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हमीरपुर-राठ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात इटालया बाजा के पास हुई और हादसे में मोटरसाइकिल सवार जिले के बिलगांव निवासी रवि निषाद (30), हरदुआ निवासी सनी (20) मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनके साथ सवार भगत सिंह (22) और अभय (12) गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Balrampur Road Accident News: दो नाबालिगों की मौत, 1 की हालत गंभीर, बाइक के अनियंत्रित होकर खेत में गिरने से हुआ हादसा 

घायलों का इलाज जारी

UP Road Accident News:  चिकसी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दूसरी घटना मौदहा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाकिल सवार युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  Mann Ki Baat 125th Episode: ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड का प्रसारण आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं पीएम मोदी 

कैसे हुआ हादसा

UP Road Accident News: जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कुरारा निवासी उपेंद्र (35) मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल मकराव जा रहा था तभी रास्ते में बहेरेला मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची मौदहा पुलिस ने उपेंद्र को तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौदहा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।