Maharajganj Road Accident News: आपस में टकराई दो तेज रफ़्तार बाइक, मौके पर हुई तीन युवकों की मौत

Maharajganj Road Accident News: महाराजगंज जिले में दो बाइक्स के आपस में टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 03:04 PM IST

Durg Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • यूपी के महराजगंज में आपस में टकराई दो तेज रफ़्तार बाइक।
  • हादसे में मौके पर हुई तीन युवकों की मौत।
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

महाराजगंज: Maharajganj Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों के मन में डर का माहौल बन गया है। लोग घर से निकलने से पहले भी कई बार सोच रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मृतकों के घर में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें:  Har Ghar Tiranga Abhiyan: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम, 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में होगा आयोजन 

आपस में भिड़ी दो बाइक

Maharajganj Road Accident News: इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए श्यामदेउरवा के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि, ‘‘ टक्कर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई। एक अन्य को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजन (22), तबारक (25) और आनंद (24) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद, जिला मजिस्ट्रेट और महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।