वाराणसी (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) वाराणसी में एक विशेष टीम ने मंगलवार को रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर लगभग 60 लाख रुपये क़ीमत की कोडीन युक्त कफ सिरप की 30 हजार शीशियां बरामद कीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) टी. सरवन ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में यह गोदाम मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के करीबी मनोज कुमार यादव का बताया जाता है। चार्जिंग स्टैंड की आड़ में यह गोदाम संचालित किया जा रहा था।
डीसीपी ने बताया कि मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे इस जगह क़ी देखरेख करते थे।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना