Agra Road Accident News: कंटेनर और ट्रक के बीच हुई टक्कर, मौके पर चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Agra Road Accident News: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
- आगरा-मथुरा नेशनल हाइवे-19 पर कंटेनर द्वारा ट्रक को टक्कर मारने से यह हादसा हुआ।
Agra Road Accident News: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे-19 पर कंटेनर ने आगे चल रहे बांस से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
Agra Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर आगरा से मथुरा जा रहा था और इसी दौरान रास्ते में सामने चल रहे बांस से भरे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कंटेनर सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में कंटेनर का चालक 45 वर्षीय विजेंद्र और 35 वर्षीय महिला रीमा की पहचान हो पाई है। दो अन्य मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास जारी हैं। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
Agra Road Accident News: वहीं इस भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। स्थानीय पुलिस और क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात को बहाल किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
Agra Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं।

Facebook



