CG News: मुख्यमंत्री साय आज ‘छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025’ और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज "छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025" का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर राज्य में खनन क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

CG News: मुख्यमंत्री साय आज ‘छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025’ और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में हुए शामिल

cg news

Modified Date: October 5, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: October 5, 2025 2:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन
  • CM विष्णु देव साय ने रेत पॉलिसी 2025 को लांच किया
  • छग में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रेत नीलीमी होगी

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज “छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर राज्य में खनन क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस मंच से रेत नीति 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया, जिसके तहत अब प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रेत की नीलामी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने DMF 2.0 पोर्टल और खनिज 2.0 पोर्टल का भी शुभारंभ किया, जिससे खनिज संसाधनों से जुड़ी जानकारी एवं प्रबंधन अब और अधिक डिजिटल और सुगम हो सकेगा। साथ ही, माइनिंग सेक्टर में तकनीकी सहयोग के लिए कोल इंडिया और IIT धनबाद के साथ महत्वपूर्ण समझौता (MoU) भी किया गया है, जो भविष्य में नवाचार और स्थायी खनन पद्धतियों को प्रोत्साहित करेगा।

राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन में मुख्यमंत्री की सहभागिता

CG News: माइनिंग कॉन्क्लेव के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने “राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन” में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य मछुआरा समुदाय को सशक्त बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। सम्मेलन के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे अपने निवास लौटे।

 ⁠

राष्ट्रीय डाक सप्ताह 6 से 10 अक्टूबर तक

CG News: हर वर्ष की तरह इस बार भी राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाएगा। इस सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों और संस्थानों में डाक सेवाओं की भूमिका, उनकी उपयोगिता और सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

read more: Contract Employees Latest News: दिवाली से पहले संविदा कर्मचारियों को लग सकता है झटका, इस विभाग के 50000 से अधिक कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी

read more: Rajnandgaon News: राजनांदगांव में मधुमक्खियों का कहर! जानलेवा हमले से महिला और युवक की मौत, इलाके में दहशत


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।