Road Accident In Amethi : भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत 5 लोगों की हुई मौत, बोलेरो और बुलट के बीच हुई टक्कर

Road Accident In Amethi : अमेठी भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में एक बच्चे संहित पांच लोगों की मौत हो गई

Road Accident In Amethi : भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत 5 लोगों की हुई मौत, बोलेरो और बुलट के बीच हुई टक्कर

Road Accident In Amethi

Modified Date: June 9, 2024 / 01:45 pm IST
Published Date: June 9, 2024 1:27 pm IST

अमेठीः Road Accident In Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में एक बच्चे संहित पांच लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Minister in Modi Cabinet From Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के किसी भी सांसद को नहीं मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह? अब तक किसी को नहीं आया कॉल

पांच की मौत, 6 लोग हुए घायल

Road Accident In Amethi :  मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना अमेठी जिले के मुंशी गंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रायबरेली मार्ग पर जामो भादर चौराहे पर हुई। हादसे में बोलेरो और बुलेट के बीच में ट्रैक्टर आ गई। इससे दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए। हादसे में बुलेट सवार भाई बहन और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बोलेरो पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। बोलेरो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Jharkhand Politics News : ‘चंपई दा होशियार, भाभी आ गई है’, झारखंड में फिर होगा खेला!…भाजपा सांसद के ट्वीट ने बढ़ाई सियासी गलियारे में हलचल 

मां-बेटे और भाई की मौत

Road Accident In Amethi :  बताया जा रहा है कि, जिले के भावा पुर निवासी दुर्गेश उपाध्याय रविवार को सुबह अपनी बहन के घर उसे लाने गया था। बुलेट से वह बहन वंदना और उसके 7 वर्षीय बेटे देवांश को लेकर घर आ आ रहा था। रास्ते में सड़क हादसा हो गया। तीनों की हादसे में मौत हो गई। दुर्गेश रामगंज बाजार में मेडिकल स्टोर चलाता था।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे! कहा- ‘पार्टी से करेंगे चर्चा’ 

बोलेरो सवार दो लोगों की मौत

Road Accident In Amethi :  वहीं बोलोरो में सभी लोग सुल्तानपुर जिले के इस्लाम गंज से धरई माफी जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बोलेरो पेड़ से टकरा गई जिसमे शाहनूर और शबनम की मृत्यु हो गई। वहीं बोलेरो सवार अन्य छह लोगों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामों भादर चौराहे के पास एक सड़क हादसा हो गया है। इसमें एक बच्चे सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। इस मामले में राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.