Muzaffarnagar Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक के नीचे घुसी तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत…
Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार एक खड़ी ट्रक में जा घुसी।
Muzaffarnagar Road Accident
Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार कार एक खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के बताए जा रहे हैं।
दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक, कार दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी। कार पूरी स्पीड में थी, तभी ड्राइवर का कार से संतुलन हट गया और गाड़ी ट्रक से जा टकराई। यह हादसा सोमवार देर रात हुआ। दर्दनाक हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया। बताया जा रहा है कि ये हादसा छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर हुआ है।
कार के परखच्चे उड़े
Muzaffarnagar Road Accident: कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर खून के छींटे दिखाई दिए। कार के टूटे हुए शीशे सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मृतकों की पहचान उनकी आईडी से की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Facebook



