Road Accident In UP: मां-बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, बाप-बेटे की हालत गंभीर, शव की हालत देख हैरान हुए सभी, जानें क्या है मामला
Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के संभल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident In UP/Image Credit: IBC24
- उत्तर प्रदेश के संभल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
- सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident In UP: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के लिए भर्ती लोगों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, यह भीषण सड़क हादसा संभल जिले में गुरुवार शाम गंगा एक्सप्रेस-वे पर ऑल्टो कार और सब्जियों से लदी पिकअप वाहन की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत के चलते हुआ। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसे में हुई इन लोगों की मौत
Road Accident In UP: गंगा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में अमरोहा के आदमपुर निवासी रोहित की पत्नी रेनू (35) बेटा भास्कर (7) बेटी रिया (10) बहन देववती (40) भाभी गीता (28) और साले किशन का बेटा कपिल (12) की मौत हो गई है, जबकि रोहित (38) और उनका बड़ा बेटा जय (13) गंभीर रूप से घायल हुए है।
दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
Road Accident In UP: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, पिकअप वाहन और ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। इन वाहनों में हुई भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सड़क के बीचोंबीच चिपक गए। इसके बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल की तरफ पहुंचे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, दोनों वाहनों के मलबे में फंसे शवों को बमुश्किल निकाला गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
Road Accident In UP: भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेजा, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई, उन्हें जिला अस्पताल से मुरादाबाद के लिए हायर सेंटर भेजा है। वहीं पुलिस की टीम ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Stock Market Today 28 November: आज शेयर मार्केट खोलेगा किस्मत का पिटारा? Sensex-Nifty की चाल पर मंडरा रहे रहस्यमयी ग्लोबल संकेत
- MMC Maoist Surrender Update: नए साल के पहले दिन होगा सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर!.. तीन राज्यों की MMC कमेटी ने अपने साथियों को बताया, कैसे डालना है हथियार
- PM Narendra Modi News: आज कर्नाटक और गोवा के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जानें किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Facebook



