कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की 9 करोड़ की संपत्ति जब्त, माफिया के खिलाफ दर्ज हैं करीब 30 मामले

9 crore rupees property of junk mafia Haji Galla seized in Meerut मेरठ में कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की 9 करोड़ की संपत्ति जब्त, माफिया के खिलाफ दर्ज हैं करीब 30 मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 21, 2021 11:20 am IST

Property of junk mafia Haji Galla seized : मेरठ, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बुधवार को कबाड़ माफिया नईम उर्फ गल्ला की दो अचल संपत्तियों को जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज आज हो जाएंगे पूरे, लाल किले पर फहराया जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा 

पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को गल्ला के एक अन्य संपत्ति जब्त की गई थी। इन तीनों संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य नौ करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है।

 ⁠

पढ़ें- लाइव बुलेटिन में टीवी एंकर दे रही थी गर्म मौसम की जानकारी.. तभी पीछे स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न वीडियो

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कबाड़ माफिया गल्ला के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 30 मामले दर्ज हैं।

पढ़ें- मातम में बदल गई शादी की खुशियां, दुल्हन को लेकर लौट रही कार की ट्रक से टक्कर, दुल्हन समेत 3 की मौत

इसके अलावा उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी मामले दर्ज हैं।

 


लेखक के बारे में