खून से लाल हुई सड़क… यात्रियों से भरी ऑटो को टैंकर में मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत
खून से लाल हुई सड़क... यात्रियों से भरी ऑटो को टैंकर में मारी जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत: 9 people died in a road accident
फतेहपुर : 9 people died in a road accident : फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चिल्ली मोड़ के पास दूध के टैंकर और ऑटो रिक्शा की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर के घाटमपुर से 11 लोग एक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर फतेहपुर जिले के जहानाबाद आ रहे थे।
जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली मोड के पास टैंकर और टेम्पो के बीच टक्कर हुई है, टेम्पो में 11 लोग सवार थे। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई है, 2 घायल हैं जिनका इलाज जारी है। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है: अरविंद नारायण मिश्रा, ASP… pic.twitter.com/hNbzGLfaNm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
Read more : OTT पर धूम मचाने आ रही ‘Avatar: The Way of Water’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं
रास्ते में जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो रिक्शा सवार नौ लोगों की मौत हो गयी और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए तथा घायल हुए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Facebook



