Varanasi News: मंदिर घाट के सामने पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 60 लोग BOAT में बैठकर कर रहे थे नदी का दर्शन, मची चीख पुकार

Varanasi News: मंदिर घाट के सामने पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 60 लोग BOAT में बैठकर कर रहे थे नदी का दर्शन, मची चीख पुकार

Varanasi News: मंदिर घाट के सामने पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 60 लोग BOAT में बैठकर कर रहे थे नदी का दर्शन, मची चीख पुकार

Varanasi News | IBC24

Modified Date: January 31, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: January 31, 2025 2:24 pm IST

वाराणसी: Varanasi News उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा पार करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में 60 श्रद्धालु बैठे हुए थे। इसी दौरान दो नाव के बीच टक्कर हो गई। इससे नाव पलट गई। हालांकि सभी नाव में सवार लोगों को बचा लिया गया है। जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया।

Read More: Prayagraj Mahakumb 2025: प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की अहम जानकारी

Varanasi News मिली जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 60 यात्री सवार थे जो ओडिशा के रहने वाले थे। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है।

 ⁠

Read More: #SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव जीतने सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी! मेयर प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर कांग्रेस ने लगाया आरोपों का ढेर 

लाइफ जैकेट ने बचाई यात्रियों की जान

राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वे पानी में बहने से बच गए। जैसे ही नाव पलटी, आसपास मौजूद लोकल नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान भी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।