मदरसों के लिए अवैध विदेशी वित्तपोषण को लेकर उप्र मूल के ब्रिटिश नागरिक पर मामला दर्ज

मदरसों के लिए अवैध विदेशी वित्तपोषण को लेकर उप्र मूल के ब्रिटिश नागरिक पर मामला दर्ज

मदरसों के लिए अवैध विदेशी वित्तपोषण को लेकर उप्र मूल के ब्रिटिश नागरिक पर मामला दर्ज
Modified Date: November 3, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: November 3, 2025 7:22 pm IST

संत कबीर नगर (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस्लामी शिक्षा को बढ़ावा देने के नाम पर अवैध रूप से विदेशी धन इकट्ठा करने के आरोप में ब्रिटिश नागरिक शम्स-उल-होदा खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की लिखित शिकायत पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई।

कोतवाली थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने कहा, ‘जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की अवैध विदेशी वित्त पोषण संबंधी गतिविधियों का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।”

 ⁠

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अनुसार, संत कबीर नगर जिले में दुधरा थाना क्षेत्र के देवरिया लाला गांव के मूल निवासी खान, आज़मगढ़ में एक सरकारी सहायता प्राप्त मदरसे में शिक्षक थे। बताया जाता है कि वह 2007 में ब्रिटेन चले गये और 2013 में उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त कर ली।

इस अवधि के दौरान, विदेशी नागरिक होने के बावजूद, खान ने कथित तौर पर एक ग़ैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और दो मदरसों की स्थापना की। इन मदरसों में से एक खलीलाबाद में और दूसरा आज़मगढ़ जिले में है।

अधिकारी ने कहा कि एनजीओ और दोनों मदरसों के पंजीकरण को रद्द करने के लिए उच्च अधिकारियों को सिफारिश भी भेजी गई है।

पुलिस अधिकारी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में