भैंसा गाड़ी की दौड़ पर सट्टा लगाने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

भैंसा गाड़ी की दौड़ पर सट्टा लगाने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 10:42 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 10:42 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) मुजफ्फरनगर के ककरौली क्षेत्र में भैंसा गाड़ियों की दौड़ पर सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि ककरौली थाना क्षेत्र के जडवाड़ मार्ग पर सट्टा लगाने के मकसद से भैंसा गाड़ियों की दौड़ आयोजित की जा रही है, जिससे यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनमें से मनीष, नीरज कुमार और राजकुमार नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो भैंसा गाड़ियां भी जब्त की गयी हैं, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित