7 पुलिसकर्मियों सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, युवक की मौत के बाद कोर्ट में पेश किया गया था केस

सात पुलिसकर्मियों सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज A case of murder has been registered against dozens of people including seven policemen

  •  
  • Publish Date - August 20, 2021 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बिजनौर, 20 अगस्त ।   उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कथित रूप से पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत के मामले में अदालत के आदेश पर सात पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, नूरपुर के गांव झीरन निवासी जयपाल ने निचली अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया था कि गत 12 जुलाई को 4-5 लोगों ने उसके बेटे से कहासुनी होने पर पुलिस को बुला लिया था। आरोप लगाया गया कि थाना नूरपुर के दरोगा शहजाद अली और एक अन्य दरोगा शिवकुमार समेत पुलिसवाले उसके पुत्र को बुरी तरह पीटते हुए अपने साथ कहीं ले गये।

Read More: DMF पर केंद्र की दो टूक, कहा- कलेक्टर ही होंगे अध्यक्ष, कांग्रेस बोली- नियुक्ति का अधिकार राज्य को

जयपाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि 17 जुलाई शाम को दरोगा शहजाद कुछ पुलिस वालों के साथ उनके घर आए और उन्हें गंगा बैराज ले गये जहां मौजूद 20-25 पुलिस वालों ने उनके मृत बेटे का उनकी मर्जी के विरुद्ध दाह संस्कार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए उनसे जबरन कोरे कागज पर अंगूठा लगवाया।

Read More: 7th Pay commission: 28 प्रतिशत DA के लिए अभी करना होगा और इंतजार? जानिए जिम्मेदारों ने क्या कहा?

जयपाल ने अदालत से न्याय की गुहार लगायी थी। अदालत ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी रविन्द्र वर्मा ने दोनों दरोगा और पांच पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। मामले की जांच चांदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित को सौंपी गयी है।