Banke Bihari Mandir Viral Video: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु की हुई मौत, दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने
Banke Bihari Mandir Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Banke Bihari Mandir Viral Video
मथुरा : Banke Bihari Mandir Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक 72 वर्षीय श्रद्धालु रणधीर तलवार की दर्शन करते समय अचानक मौत हो गई।
Banke Bihari Mandir Viral Video: जानकारी के अनुसार, वे जालंधर से अपनी बेटी और दामाद के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे। मंदिर में लाइन में खड़े होकर हाथ जोड़कर दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक वे गिर पड़े और फिर उठ नहीं पाए। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और श्रद्धालु को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना श्रद्धालुओं के लिए शोक का कारण बनी है और मंदिर में माहौल गमगीन हो गया।
#मथुरा के #बांके बिहारी मंदिर में 72 साल के श्रद्धालु रणधीर तलवार की मौत..#जालंधर से #बेटी–दामाद संग दर्शन करने आए थे..लाइन में हाथ जोड़कर खड़े हुए थे..तभी गिरे और फिर नहीं उठे..#viralvedio pic.twitter.com/X7E0pwgXtV
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) November 20, 2024

Facebook



