झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में इनामी बदमाश मारा गया
झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में इनामी बदमाश मारा गया
लखनऊ, 29 मार्च (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में 2.5 लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, ‘जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी में मुख्तार गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया मारा गया।’
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही को गोली लगी है।
भाषा जफर शोभना
शोभना

Facebook



