Road Accident News Today: सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मां बेटी की हालत गंभीर
Road Accident News Today: सड़क किनारे झोपड़ी में घुसा तेज रफ्तार ट्रेलर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मां बेटी की हालत गंभीर
Road Accident News Today | Image Credit: IBC24 File Photo
- गाजीपुर में ट्रेलर ट्रक ने सड़क किनारे बनी झोपड़ी को कुचला, तीन बच्चों की मौत।
- पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार है।
- घायल मां का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है, बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
गाजीपुर: Road Accident News Today उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम मंदिर के सामने सड़क किनारे एक झोपड़ी को ट्रेलर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वहां सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां बुरी तरह से घायल हो गयी हैं, जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident News Today कामाख्या धाम पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश पटेल ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे गाजीपुर की ओर से आकर बारा की ओर जा रहा ट्रेलर ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर चढ़ गया। पटेल ने बताया कि झोपड़ी में लाल जी डोम की पत्नी संतरा देवी, पुत्रियां सपना कुमारी (9), कबूतरी(7) तथा ज्वाला (4) सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि संतरा देवी का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर बारा गांव के पास पकड़ लिया है। हालांकि, चालक फरार है। उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

Facebook



