उप्र के चंदौली में वाहन ने बैरिकेड तोड़कर मजदूर को कुचला
उप्र के चंदौली में वाहन ने बैरिकेड तोड़कर मजदूर को कुचला
चंदौली (उप्र), 22 मई (भाषा) अलीनगर थाना क्षेत्र के गुरुकुलम स्कूल के पास राजमार्ग की मरम्मत का काम कर रहे 40 वर्षीय मजदूर को बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के गुरुकुलम स्कूल के पास बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे हुई।
दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय थाने के अधिकारी गिरीश चंद्र राय ने बताया कि गुरुकुलम स्कूल के पास वाराणसी-चंदौली राजमार्ग पर मरम्मत का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया, ‘बृहस्पतिवार को आधी सड़क बैरिकेड से बंद थी, जबकि बाकी हिस्से पर स्क्रैपिंग का काम किया जा रहा था। अलीनगर क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी विमल कुमार पाल भी इस काम में लगे मजदूरों में शामिल था।’
अधिकारी ने बताया, ‘दोपहर करीब तीन बजे एक अज्ञात वाहन ने बैरिकेड तोड़कर काम कर रहे विमल को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन का पता नहीं चल सका है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान

Facebook



