युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने के लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर संग्रहालय बनेगा |

युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने के लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर संग्रहालय बनेगा

युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाने के लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर संग्रहालय बनेगा

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 5:40 pm IST

लखनऊ, 15 अप्रैल (भाषा) लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बसंत कुंज योजना के सेक्टर-जे में निर्माणाधीन राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर भव्य संग्रहालय के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के जरिये यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि इस संग्रहालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर प्रेरणा वीथिकाएं होंगी जो इनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने का माध्यम बनेंगी।

बयान के मुताबिक, इस संग्रहालय में ‘होलोग्राफिक थिएटर’ और ‘ऑडियो वीजुअल हॉल’ का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ‘3डी प्रोजेक्ट मैपिंग’ और ‘लाइट एंड साउंड शो’ का संचालन भी किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि संग्रहालय में विभिन्न विषयों पर केंद्रित कलाकृतियों की स्थापना भी होगी जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करेंगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार, राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर बनने वाले संग्रहालय को आधुनिक तकनीक के साथ ही पुरातन विरासतों से समृद्ध किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि भारतीय राजनीति के तीन महान नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में स्मारक के तौर पर ‘थीम पार्क’ के रूप में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को विकसित किया जा रहा है।

इसमें बताया गया है कि इसका मुख्य उद्देश्य तीनों नेताओं की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ ही यहां बड़ी सभाएं (जैसे सार्वजनिक रैली, लखनऊ महोत्सव) तथा योग, ध्यान सत्र जैसी सामूहिक गतिविधियां व अन्य सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक समारोह का आयोजन करने की व्यवस्था करना है।

परियोजना के अंतर्गत एलडीए द्वारा संग्रहालय को पांच जोन के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर संग्रहालय के निर्माण और विकास के लिए 65 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें से 35.30 करोड़ रुपये की लागत से संग्रहालय के निर्माण और विकास का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मद में सरकार ने पहली किस्त के तौर पर 22.55 करोड़ रुपये कुछ दिनों पहले जारी किये हैं।

भाषा राजेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)