मुजफ्फरनगर में छत से गिरकर एक पुलिसकर्मी की मौत
मुजफ्फरनगर में छत से गिरकर एक पुलिसकर्मी की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को दिल्ली पुलिस के 30 वर्षीय एक कांस्टेबल की अपने घर की छत से कथित रूप से गिरकर मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के लोनी में अपने शादी समारोह के लिए विदा होने से पहले यहां कुटबी गांव स्थित अपने घर में कांस्टेबल अनुज कुमार फोन पर बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच जिले के खतौली में रेल पटरी पर अलग-अलग स्थानों पर दो शव मिले हैं। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उनमें से एक की पहचान रमेश चंद सैनी के तौर पर की गई है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप

Facebook



