Kaushambi News: काल बनकर घर के पास मंडरा रहा है सांप, 9वीं की छात्रा को एक महीने में 9 बार डसा, DFO बोला- सांप की प्राइवेसी भंग की
काल बनकर घर के पास मंडरा रहा है सांप, 9वीं की छात्रा को एक महीने में 9 बार डसा, A snake is roaming around the house like death, a 9th class student was bitten 9 times in a month
सिराथू (कौशांबी): उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ ऐसा अजीब मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को भयभीत कर दिया है। गांव निवासी राजेंद्र मौर्य की 15 वर्षीय बेटी रिया मौर्य, जो नौवीं कक्षा की छात्रा है, पिछले एक माह में नौ बार सांप के डसने की घटनाओं का शिकार हो चुकी है। यह सिलसिला 22 जुलाई से शुरू हुआ और अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा।
परिवार का कहना है कि पहली बार रिया को तब सांप ने डसा था जब वह खेत जा रही थी। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। लेकिन इसके बाद अगस्त महीने में यह घटना कई बार दोहराई गई। 13 अगस्त को दोबारा सांप के डसने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे प्रयागराज ले जाया गया। इसके बाद 27 से 30 अगस्त तक की अवधि में मात्र चार दिनों के भीतर सांप ने उसे चार बार डसा। कभी नहाते वक्त, तो कभी घर के काम करते समय अचानक सांप आकर उसे डंस जाता है।
डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला पहुंचे गांव
रिया का कहना है कि सांप देखने में बहुत बड़ा है, रंग काला है और उस पर हरी धारियां बनी हैं। हर बार डसने के करीब एक घंटे बाद वह बेहोश हो जाती है और होश में आने पर खुद को या तो अस्पताल में पाती है या किसी तांत्रिक के पास। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है। इधर गांव पहुंचे डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि संभव है कि लड़की ने सांप की प्राइवेसी भंग की हो. इसी वजह से सांप बार-बार उसे डस रहा है. इस अजीबोगरीब घटना ने पूरे इलाके में दहशत और कौतूहल पैदा कर दिया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात
कौशांबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रिया को पहली बार 22 जुलाई को जिला अस्पताल लाया गया था। इसके बाद 13 अगस्त को फिर एक बार उसका इलाज हुआ। अब तक कुल नौ बार सांप के डसने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि हाल की घटना के बाद सिराथू सीएचसी से एक मेडिकल टीम गांव भेजी गई है। फिलहाल मामला स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Facebook



