UP Basti News: घर में आग लगने से महिला और दो बच्‍चों की हुई मौत, इलाके में पसरा मातम 

UP Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 11:12 AM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 11:21 AM IST

Ambikapur Crime News/ Image- IBC24 News File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में एक घर में आग लग गई।
  • इस घटना में महला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
  • पुलिस ने बताया कि घटना हरैया थाना क्षेत्र के सराफा मंडी की है।

बस्ती: UP Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में रविवार तड़के एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना हरैया थाना क्षेत्र के सराफा मंडी की है, जहां सुनील केसरवानी के तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घर के अंदर अचेत अवस्था में मिले सुनील, उनकी पत्नी पूजा (30), उनकी बेटी सौरभी (चार) तथा तीन माह के बेटे बाबा को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: 8 Pakistani citizens killed: ईरान ने की 8 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या!.. फिर बढ़ सकता है दोनों देशों के बीच तनाव, जानें क्या है पड़ोसी देश का रुख..

दम घुटने से हुई सबकी मौत

UP Basti News:पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने पूजा और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील को बेहतर उपचार के लिए अयोध्या रेफर किया गया है। चिकित्सक डॉ. नंदलाल यादव ने बताया कि कमरे में ज्यादा धुआं भरने के कारण दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि किसी के शरीर पर झुलसने के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।