सोनभद्र की कनहर नदी के तेज बहाव में युवक-युवती बहे

सोनभद्र की कनहर नदी के तेज बहाव में युवक-युवती बहे

सोनभद्र की कनहर नदी के तेज बहाव में युवक-युवती बहे
Modified Date: August 2, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: August 2, 2025 2:50 pm IST

सोनभद्र (उप्र), दो अगस्त (भाषा) सोनभद्र जिले के चोपन थाना अंतर्गत मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध अबाड़ी पिकनिक स्थल पर कनहर नदी में एक युवक और एक युवती डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि ओबरा के सेक्टर 4 निवासी दीनानाथ त्यागी की चार बेटियां और उनका एक पड़ोसी पिकनिक मनाने अबाड़ी पिकनिक स्थल गए थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद पिकनिक स्पाट पर पहुंचे सभी लोग वहां कनहर नदी में नहाने लगे। सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे तभी शाम लगभग 5.30 बजे नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही धारा तेज हो गई जिसके कारण स्नेहा (19) और भानू (22) तेज बहाव में बह गए और गहरे पानी में डूब गए।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचने में काफ़ी विलंब हुआ। घंटों तलाश के बाद भानू का शव मिल गया, लेकिन स्नेहा का कुछ पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना


लेखक के बारे में