UP Crime News : तमंचा लेकर कोर्ट में पेशी पर पहुंचा युवक, परिसर में मचा हड़कंप, और फिर…

UP Crime News : कानपूर के कोर्ट में एक आरोपी पेशी के दौरान तमंचा लेकर पहुंच गया। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 10:20 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 10:25 PM IST

UP Crime News. Image Credit : Axis Metro News X Handle

कानपुर: UP Crime News : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि, अब बदमाश कोर्ट में भी तमंचा लेकर पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपूर से सामने आया है। कानपूर के कोर्ट में एक आरोपी पेशी के दौरान तमंचा लेकर पहुंच गया। इस घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आरोपी का तमंचा गिरने के कारण आसपास मौजूद वकीलों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले किया।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: फिर नया चुनाव..फिर OBC वाला दांव ! पूर्व सीएम बघेल ने ओबीसी आरक्षण पर सवाल क्यों उठाया ?

आरोपी का साथी हुआ फरार

UP Crime News : बताया जा रहा है की इसका एक साथी भी तमंचा लेकर कोर्ट में पहुंचा था,लेकिन इसके पकड़े जाने के बाद वह वहां से भाग निकला। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की महाराजपुर करनखेड़ा का रहनेवाला अनुराग हत्या के प्रयास का आरोपी है और अभी जमानत पर जेल से बाहर है। वो सोमवार को कोर्ट में पेशी पर आया हुआ था। पेशी के दौरान तारीख लेने के दौरान उसकी कमर का तमंचा नीचे गिर गया। तमंचा देखकर कोर्ट में हड़कंप मच गया। इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp