Bhadedu Murder Case: चैन की नींद सो रहे युवक को सुलाई मौत की नींद, बेदर्दी से उतारा मौत के घाट, जानें माजरा
Bhadedu Murder Case: चैन की नींद सो रहे युवक को सुलाई मौत की नींद, बेदर्दी से उतारा मौत के घाट, जानें माजरा
Moscow Concert Attack
दानिश सईद, बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रात में सोते समय युवक को गोली मारकर दी गई। गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अब इस घटना इलाके में सनसनी मची हुई है। हर कोई ये सोचकर हैरान है कि युवक ने आखिर ऐसा क्या कर दिया की आरोपी ने इतनी बेदर्दी से उसे मौत के घाट उतारा है।
Read more: Jio Best Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज ही मौज, मात्र इतने रुपये में एक साल तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और OTT फ्री
खेत में सो रहे युवक को मारी गोली
बता दें कि यह घटना बबेरू थाना इलाके के भदेदू गांव में हुई हैं। जहां देर रात खेतो में सो रहे युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया है। साथ ही फॉरसिंक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम मामले की जांच में जुटी है।
Read more: Uttarkashi Tunnel Rescue: पहाड़ के ऊपर शुरू की गई वर्टिकल ड्रिलिंग, मजदूरों को बाहर निकालने में भारतीय सेना भी कर रही मदद
गांव के युवक पर हत्या का आरोप
परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक असली गुनहगार को पकड़ती है और हत्या करने की वजह साफ हो पाती है।

Facebook



