पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है, केजरीवाल दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे: बृजभूषण सिंह

पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है, केजरीवाल दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे: बृजभूषण सिंह

पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है, केजरीवाल दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे: बृजभूषण सिंह
Modified Date: February 11, 2025 / 01:01 am IST
Published Date: February 11, 2025 1:01 am IST

गोंडा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

निपानिया में पूर्व भाजपा विधायक दशरथ सिंह की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, ”मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है। पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार और पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों के बीच बृजभूषण ने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल कभी कोई चुनाव नहीं जीतेंगे।

 ⁠

विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर ‘‘हिंदू नहीं’’ टिप्पणी करने की कई संतों द्वारा निंदा किए जाने और उनसे माफी की मांग किए जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘ये राजनीतिक मुद्दे हैं और संतों ने अपनी राय दी है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।’

भाषा सं आनन्‍द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में