मेरठ में अडाणी मामले की जांच की मांग को लेकर ‘आप’ का धरना-प्रदर्शन |

मेरठ में अडाणी मामले की जांच की मांग को लेकर ‘आप’ का धरना-प्रदर्शन

मेरठ में अडाणी मामले की जांच की मांग को लेकर ‘आप’ का धरना-प्रदर्शन

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 10:09 PM IST, Published Date : February 7, 2023/10:09 pm IST

मेरठ(उप्र), सात फरवरी (भाषा), अडाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को यहां धरना-प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या उच्‍चतम न्‍यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

पार्टी ने इसके साथ ही अडाणी समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष के साथ-साथ सभी संबद्ध महत्वपूर्ण लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है।

अपनी मांगों को लेकर यहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन किया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी पश्चिम प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘घोटाला पकड़ा गया तो उन्होंने (अडाणी) कहा कि ये देश पर हमला है, लेकिन हिंडनबर्ग ने तो अमरीका, जापान आदि देशों की कंपनियों का घोटाला भी उजागर किया, फिर उन देशों के उद्योगपतियों ने ये नहीं कहा कि ये उनके देश पर हमला है और अगर ये देश पर हमला है भी तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज़रूर बोलना चाहिए, लेकिन वह खामोश बैठे हैं।’’

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)