पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 01:55 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 01:55 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 17 जून (भाषा) जिले में मीरनपुर आंवला बाग़ के निकट जांच के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना कंधई पुलिस मीरनपुर आंवला बाग़ के निकट जांच के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी आमिर उर्फ़ साजिद अली (21) पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आमिर के कब्जे से अवैध 315 बोर तमँचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी बेलखरनाथ धाम में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि आमिर थाना पट्टी क्षेत्र के करेला बाज़ार में हुई फायरिंग में शामिल था।

भाषा सं राजेंद्र नरेश

नरेश