प्रतापगढ़, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार शाम को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सांगीपुर थानाक्षेत्र के कमयनपुर बाजार में हुई इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने बताया कि उधरनपुर गांव निवासी मोहम्मद तशकील (28) सोमवार शाम को कमयनपुर बाजार आया था, जहां असाव गांव निवासी अमान ने उसे गोली मार दी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बाजार स्थित एक मकान की छत पर चढ़ गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचित किया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद किया।
राय ने बताया कि तशकील, अमान दिल्ली में काम करते थे और वहीं दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था और कुछ दिन पहले दोनों गांव आए थे।
उन्होंने बताया कि रंजिश के कारण आरोपी ने तशकील की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र