यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी कांस्टेबल ने खुदकुशी की |

यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी कांस्टेबल ने खुदकुशी की

यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी कांस्टेबल ने खुदकुशी की

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 10:15 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 10:15 pm IST

भदोही, 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ एक युवती द्वारा यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी कांस्टेबल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद कांस्टेबल ने 25 साल की युवती को शादी का झांसा देकर उसका चार साल तक यौन शोषण किया। कांस्टेबल का यहां से दूसरे जनपद तबादला होने के बाद युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि जिले के सुरयावा थाने की निवासी युवती की तहरीर पर 19 मई, 2025 को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ (35) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सत्येंद्र कुमार गौड़ जिले के सुरयावा थाना में 2021 से अप्रैल, 2025 तक तैनात था और यहां से उसका तबादला जौनपुर जिले में शाहपुर थाना में हुआ था।

उन्होंने बताया कि युवती द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी मिलने पर सत्येंद्र ने मंगलवार देर रात कोई जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)