अलीगढ़ (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) अलीगढ़ जिले मंडराक क्षेत्र के नगला मंदिर गांव में मवेशी चोरी के आरोपी एक अज्ञात व्यक्ति की ग्रामीणों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नगर मंदिर गांव में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने भैंस चुराने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बुधवार को इस मामले में गांव के चौकीदार की शिकायत के आधार पर प्रदीप और अंशु नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि शव लेने के लिए कोई आगे नहीं आने के कारण अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब