प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोहत्या का आरोपी घायल होने के बाद गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोहत्या का आरोपी घायल होने के बाद गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोहत्या का आरोपी घायल होने के बाद गिरफ्तार
Modified Date: January 19, 2026 / 03:23 pm IST
Published Date: January 19, 2026 3:23 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थानाक्षेत्र में पिछली रात पुलिस और ‘स्वाट टीम’ के साझा अभियान में बरसंडा गांव के निकट मुठभेड़ के बाद गोहत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जबकि मौके से तीन आरोपी फरार हो गए।

पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र लाल ने सोमवार को बताया कि 16 जनवरी की रात दो गायों की चोरी के बाद नदी के किनारे उनके अवशेष मिलने के संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोहत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया था।

 ⁠

लाल के अनुसार रविवार रात पुलिस टीम जांच कर रही थी, तभी आरोपियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से शातिर आरोपी मोहम्मद नौशाद कुरैशी (41) घायल हो गया जो प्रयागराज जनपद के मऊ आइमा कस्बे का रहने वाला है।

एएसपी ने बताया कि नौशाद को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद की गयी जबकि तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में नौशाद ने स्वीकार किया कि चार लोगों ने तीन दिन पहले बरसंडा से चोरी कर गाय काटी थी। पुलिस इस घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं आनन्द मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में