आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 09:19 AM IST

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी दूरदर्शिता, सरलता और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण भारतीय लोकतंत्र की अमूल्य धरोहर है।”

केंद्र सरकार में विदेश, रक्षा, वित्त समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री और देश के 13वें राष्ट्रपति रहे दिवंगत मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में 11 दिसंबर, 1935 को हुआ था। 31 अगस्त 2020 को 84 वर्ष की आयु में दिल्ली में उनका निधन हो गया था।

भाषा आनन्द सुरभि जोहेब

जोहेब