देवरिया में भूखंड आवंटन में जालसाजी के मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

देवरिया में भूखंड आवंटन में जालसाजी के मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 03:04 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 03:04 PM IST

लखनऊ, 10 दिसंबर (भाषा) लखनऊ पुलिस ने बुधवार को पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमिताभ ठाकुर को 1999 में देवरिया जिले में एक भूखंड के आवंटन से जुड़े जालसाजी के कथित मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ठाकुर ने 1999 में देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग कर जाली दस्तावेज और गलत पहचान का इस्तेमाल करके जिला उद्योग केंद्र द्वारा एक औद्योगिक भूखंड का आवंटन अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर करवाया। बाद में उन्होंने भूखंड को अपने फायदे के लिए बेच दिया।

पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस बारे में लखनऊ के ताल कटोरा क्षेत्र के राजाजीपुरम के रहने वाले संजय शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आवंटन पाने के लिए गलत नाम, पते और जाली दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया जबकि ठाकुर ने कथित तौर पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करके सुरक्षा और मदद दी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ताल कटोरा थाने में गत 12 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस के मुताबिक, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए एक विशेष टीम (एसआईटी) बनाई थी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान देवरिया जिले से सबूत इकट्ठा किए गए, बिहार में कथित गलत नामों और पतों की पड़ताल की गयी और गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुबूतों के आधार पर ठाकुर को बुधवार तड़के करीब तीन बजकर 45 मिनट पर सीतापुर जिले की महोली सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया और अब देवरिया की अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सलीम सुरभि

सुरभि