आदित्यनाथ ने महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था की समीक्षा की

आदित्यनाथ ने महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था की समीक्षा की

आदित्यनाथ ने महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था की समीक्षा की
Modified Date: February 11, 2025 / 12:46 am IST
Published Date: February 11, 2025 12:46 am IST

लखनऊ, 10 फरवरी (भाषा) माघ पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ में प्रमुख स्नान कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इस अवसर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व 12 फरवरी को ‘माघ पूर्णिमा’ पर होगा।

सरकार ने एक बयान में बताया कि देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक के दौरान आदित्यनाथ ने तैयारियों का आकलन किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई दिशानिर्देश जारी किए।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता और सावधानी जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक सप्ताह में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ बड़ी संख्या में निजी वाहन भी आ रहे हैं और स्नान पर्व पर यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।’’

आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, ‘‘इसके मद्देनजर एक सुव्यवस्थित यातायात और भीड़ प्रबंधन योजना लागू की जानी चाहिए।’’

भाषा आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में