आदित्यनाथ ने ‘परिवार आईडी’ जारी करने की प्रक्रिया की समीक्षा की

आदित्यनाथ ने ‘परिवार आईडी’ जारी करने की प्रक्रिया की समीक्षा की

आदित्यनाथ ने ‘परिवार आईडी’ जारी करने की प्रक्रिया की समीक्षा की
Modified Date: June 1, 2023 / 12:19 am IST
Published Date: June 1, 2023 12:19 am IST

लखनऊ, 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश मे ‘परिवार आईडी’ जारी कर रही है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जारी की जा रही ‘परिवार आईडी’ प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने परिवार कल्याण ई-पासबुक तैयार किए जाने तथा ऐप के माध्यम से परिवार आईडी को संचालित किए जाने के निर्देश दिए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि परिवार आईडी के निर्माण में दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न की जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की पात्रता की श्रेणी में आने वाले लोगों को हर हाल में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।

भाषा जफर गोला

गोला


लेखक के बारे में