दिल्ली के बाद अब यूपी में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू! किन-किन पर बढ़ेगी पाबंदी..यहां देखिए

दिल्ली के बाद अब यूपी में भी बक वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है। सीएम योगी आज टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक के बाद फैसला लेगें। दरअसल, चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना फिर सिर उठा रहा है

दिल्ली के बाद अब यूपी में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू! किन-किन पर बढ़ेगी पाबंदी..यहां देखिए

Weekend Curfew

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: January 4, 2022 2:36 pm IST

लखनऊ। दिल्ली के बाद अब यूपी में भी बक वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है। सीएम योगी आज टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक के बाद फैसला लेगें। दरअसल, चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना फिर सिर उठा रहा है, ऐसे में इसकी भयावह रफ्तार को देखते हुए फिर से सख्ती बढ़ेगी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम और पार्क बंद हो सकते हैं। हांलांकि, इस पर आज की अहम बैठक (CM Yygi Meeting on Corona) में फैसला हो जाएगा।

read more: नारी निकेतन में रहने वाली युवती की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली और पंजाब में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को भी बढ़ाया जा सकता है। वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान हो सकता है, मगर क्योंकि वीकेंड पर ही पीएम मोदी की चुनावी रैली है, ऐसे में कोई भी देखने वाली बात होगी कि वीकेंड कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का आखिरी फैसला क्या होता है।

read more: कोरोना का खात्मा जल्द, चूहों पर किए गए अध्ययन में मिली ये बड़ी सफलता, शोधकर्ताओं में खुशी की लहर

 ⁠

Weekend Curfew:

फिलहाल, यूपी में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू है। आज शाम को होने वाली बैठक में नीचे दिए गए बिंदुओ पर विचार पर सहमति बन सकती है।

-जू और स्मारक स्थल पर पाबंदी
-सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल पर पाबंदी
-धार्मिक स्थलों पर पाबंदी
-शैक्षणिक संस्थानों पर पाबंदी
-अस्पताल में सामान्य ओपीडी पर बैन

दरअसल, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात बस यही है कि 24 घंटे के दौरान एक भी मौत की सूचना नहीं है, वहीं, इस दौरान 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com