Rna-based treatment spared many forms of corona virus: study

कोरोना का खात्मा जल्द, चूहों पर किए गए अध्ययन में मिली ये बड़ी सफलता, शोधकर्ताओं में खुशी की लहर

कोरोना वायरस के कई स्वरूपों से बचा सकता है आरएनए आधारित उपचार: अध्ययन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 4, 2022/1:49 pm IST

वाशिंगटन, (भाषा) चूहों पर किये गए एक अध्ययन में सामने आया है कि शरीर की प्रारंभिक वायरस रोधी प्रणाली को तेज करने वाले एक ‘आरएनए’ अणु से ‘डेल्टा’ समेत कोरोना वायरस के कई स्वरूपों के विरुद्ध प्रतिरक्षा विकसित हो सकती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

अमेरिका के ‘येल स्कूल ऑफ मेडिसिन’ के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इस अणु से कोविड-19 के उन मरीजों के लिए उपचार के नए तरीके उत्पन्न हो सकते हैं जिनका प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर हो गया है।

यह भी पढ़ें: एक्शन मोड में सीएम, मैराथन समीक्षा.. बदलेगी तस्वीर! 7 जनवरी तक चलेगा बैठकों का दौर, मंत्रियों के काम का भी होगा आकलन

हाल में, ‘जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल मेडिसिन’ (जेईएम) नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित शोधपत्र के अनुसार, इस अध्ययन से उन विकासशील देशों के लिए कम खर्च वाला इलाज उपलब्ध हो सकता है जहां टीके की कमी है। वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने से पहले यह अध्ययन किया गया था।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! महज 1122 रुपए में हवाई सफर करने का मौका, इन शहरों की कर सकते हैं यात्रा, जानिए कब तक है ये ऑफर

 
Flowers