रेप के बाद छात्रा के सीने पर ब्लेड से लिखा अपना नाम, मां का मंगलसूत्र और 10 लाख रुपए भी लूटा
इसके अलावा उसने यह भी कहा कि रेप का वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा युवक की बातों से इतना डर गई कि उसने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये अटैची से निकालकर धीरे-धीरे एक महीने के अंदर आरोपी को दे दिए।
After rape, her name was written on the girl's chest with a blade
name was written on the girl’s chest with a blade: कानपुर। शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में एक युवक ने रेप के बाद ब्लेड से छात्रा के सीने पर अपना नाम लिख दिया। और धमकी हुए युवक ने छात्रा से कहा कि वह उसे घर से पैसा लाकर दे, नहीं तो ब्लेड से वह उसका गला भी काट देगा। इसके अलावा उसने यह भी कहा कि रेप का वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। छात्रा युवक की बातों से इतना डर गई कि उसने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये अटैची से निकालकर धीरे-धीरे एक महीने के अंदर आरोपी को दे दिए।
मां का मंगलसूत्र भी दिया
दरअसल, छात्रा के पिता ने यह रुपए बड़ी बेटी की शादी के लिए इकट्टा किए थे, उन्होंने अटैची खाली देखा तो वह हैरान रह गया। छात्रा के पिता ने घर में सबसे इस बारे में पूछा तो छात्रा ने सारी बात पिता को बता दी। उसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा का कहना है कि अमन नाम के लड़के ने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ हैवानियत की और फिर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित छात्रा ने बताया कि पहले युवक ने मां का मंगलसूत्र मंगवाया और उसने चोरी करके आरोपी को दिया।
name was written on the girl’s chest with a blade
मांग पूरी नहीं होने पर देता था धमकी
पीड़िता के अनुसार वह उससे पैसों की डिमांड करने लगा। साथ ही मांग पूरी न होने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता। छात्रा ने डर की वजह से घर में रखे साढ़े दस लाख रुपए धीरे-धीरे करके आरोपी को दे दिए। पीड़ित छात्रा ने बताया कि अमन के साथ उसका दोस्त भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

Facebook



