हार के बाद बीजेपी में रार! पूर्व सांसद ने लगाया मंत्री और जिलाध्यक्ष पर चुनाव हरवाने का आरोप

Former BJP MP accused the minister and the district president : रवींद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया, "संजय यादव शुरू से ही मेरे खिलाफ कार्यकर्ताओं को भड़काने में लगे थे। वह भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों को लगातार निर्देश देते थे कि चुनाव में रविंद्र कुशवाहा को हराना है।"

हार के बाद बीजेपी में रार! पूर्व सांसद ने लगाया मंत्री और जिलाध्यक्ष पर चुनाव हरवाने का आरोप
Modified Date: June 19, 2024 / 11:05 am IST
Published Date: June 19, 2024 11:05 am IST

देवरिया।  ravindra kushwaha on vijay laxmi gautam: उत्तर प्रदेश की सलेमपुर लोकसभा सीट पर 3,500 से अधिक मतों के अंतर से हारने वाले पूर्व भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने अपनी हार के लिए योगी सरकार की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और पार्टी के बलिया जिला अध्यक्ष संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया है। 2014 और 2019 में सीट जीतने वाले रवींद्र कुशवाहा समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर से चुनाव हारे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका लगा क्योंकि वह चुनाव में 80 में से केवल 33 सीटें जीतने में सफल रही, जो पिछले चुनावों की तुलना में 29 सीटें कम है। ऐसे में रवींद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि यूपी की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और पार्टी के बलिया जिला अध्यक्ष संजय यादव उनकी हार के पीछे एक “सुनियोजित साजिश” में शामिल थे।

read more:  Pune Car Accident Video: पुणे में फिर हुआ सड़क हादसा, मर्सिडीज चालक ने बाइक सवार को कुचला, वायरल हुआ वीडियो 

 ⁠

उन्होंने कहा कि हमारा बस चले तो एक सेकंड भी बलिया के जिलाध्यक्ष को पार्टी में नहीं रहना चाहिए। फिलहाल, पार्टी निर्णय करेगी। भीतरघात ही नहीं किया जिलाध्यक्ष ने बल्कि समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में किया। 5 साल विधायक रहा और एक वर्ग विशेष का काम करता था। हर जाति को प्रताड़ित किया।

रवींद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया, “संजय यादव शुरू से ही मेरे खिलाफ कार्यकर्ताओं को भड़काने में लगे थे। वह भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षों को लगातार निर्देश देते थे कि चुनाव में रविंद्र कुशवाहा को हराना है।”

वहीं कुशवाहा ने कहा कि- राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एक दिन भी सलेमपुर में प्रचार के लिए नहीं निकलीं और अपने लोगों का इस्तेमाल करके सुनियोजित तरीके से मेरा विरोध करवाया। विरोध प्रदर्शन आयोजित करके उन्होंने हर बूथ पर मुझे हराने का काम किया।

read more:  Heat Wave Alert: जानलेवा हुई गर्मी… हीटवेव से अब तक 171 लोगों की मौत, मचा हाहाकार 

आरोपों का जवाब देते हुए विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि उन्होंने चुनाव में ईमानदारी से प्रयास किया है।गौतम ने कहा कि “सलेमपुर में भाजपा बहुत कम वोटों के अंतर से हारी है, हमने चुनाव में ईमानदारी से प्रयास किया है।”

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र है, और पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी। भाटपार रानी के विधायक सभाकुंवर पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान सभाकुंवर भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के बजाय बिहार के सीवान में प्रचार कर रहे थे।

बता दें कि देवरिया जिले की सलेमपुर लोकसभा सीट में दो विधानसभा सीटें आती हैं- भाटपार रानी और सलेमपुर। जबकि बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर और बांसडीह विधानसभा सीटें बलिया जिले में आती हैं। मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं, जबकि संजय यादव पहले सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com