आगरा में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत

आगरा में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत

आगरा में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत
Modified Date: December 27, 2023 / 09:02 pm IST
Published Date: December 27, 2023 9:02 pm IST

आगरा (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) आगरा के बसई अरेला थानाक्षेत्र में पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर सबोरा नहर के पास एक वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

चौकी (अरनोटा) के प्रभारी विश्ववेंद्र सिंह ने बताया कि पिनाहट थाना क्षेत्र के खेरडांडा झोरिया गांव का 20 वर्षीय शिवा आगरा से घर लौट रहा था, तभी पिनाहट से अरनोटा की तरफ जा रही एक कार ने सबोरा नहर पुलिया के पास उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सिंह ने बताया कि घायल शिवा को पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी गयी और आगरा ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

 ⁠

सिंह के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं राजकुमार


लेखक के बारे में