Agra Jama Masjid News: जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शख्स ने जामा मस्जिद में फेंका कटा हुआ सिर, फिर.. 

Agra Jama Masjid News: जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शख्स ने जामा मस्जिद में फेंका कटा हुआ सिर, फिर.. 

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 04:43 PM IST

Agra Jama Masjid News| Image source: wikipedia

HIGHLIGHTS
  • जामा मस्जिद में पशु के मांस का पैकेट रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
  • आरोपी की पहचान शहर के टीला नंदराम इलाके के निवासी नजरुद्दीन के रूप में हुई
  • पशु के मांस से भरा पैकेट रात करीब साढ़े 11 से रात 12 बजे के बीच मस्जिद में रखा गया

Agra Jama Masjid News: लखनऊ। आगरा में पुलिस ने जामा मस्जिद में पशु के मांस का पैकेट और कटा सिर रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान शहर के टीला नंदराम इलाके के निवासी नजरुद्दीन के रूप में हुई है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘आज 11 अप्रैल को थाना मंटोला क्षेत्र की मस्जिद में मांस का टुकड़ा मिलने की घटना पर गठित पुलिस टीम द्वारा CCTV आदि की सहायता से तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।’’

Read More: Husband High Voltage Drama: ‘मुझे मेरी बीवी चाहिए तो चाहिए…’ बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, रोता- गिड़गिड़ाता रह गया पति, फिर.. 

पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस को सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि जामा मस्जिद में पशु का मांस मिला है। सूचना का संज्ञान लेते हुए जब CCTV कैमरे की फुटेज जांची गई तो पता चला कि पशु के मांस से भरा पैकेट रात करीब साढ़े 11 से रात 12 बजे के बीच वहां रखा गया और उसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया।’’ सोनम कुमार ने बताया, ‘‘तुरंत ही मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गईं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई और कुछ सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी खंगाले गए।’’

Read More: Love Jihad in Bilaspur: न्यायधानी में लव जिहाद.. कार्रवाई से डरकर पुलिस कस्टडी में आरोपी कर बैठा ऐसा कांड, मचा हड़कंप 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला कि पैकेट को मस्जिद तक लाने के लिए एक स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। कुमार ने बताया कि स्कूटी का पता लगाया गया और पुलिस उस दुकान पर पहुंची जहां से मांस खरीदा गया था। दुकानदार से पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस को नजरुद्दीन के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है।