Agra News: लपटों से थर्राया आगरा का हरी पर्वत क्षेत्र, कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने मचाई तबाही, दमकल की घंटों की जंग के बाद बुझी आग…

शनिवार की सुबह आगरा शहर के खटीक पाड़ा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें तेज़ी से फैलने लगीं और आस-पास के घरों तक पहुंचने का खतरा पैदा हो गया। दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

Agra News: लपटों से थर्राया आगरा का हरी पर्वत क्षेत्र, कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने मचाई तबाही, दमकल की घंटों की जंग के बाद बुझी आग…

Agra News/ image source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 06:41 am IST
Published Date: October 26, 2025 6:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • आगरा में कबाड़ गोदाम में लगी आग
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
  • फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी

Agra News: आगरा: आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र के खटीक पाड़ा बंगले स्थित कबाड़ के गोदाम में शनिवार को अचानक लगी आग ने इलाके में दहशत फैला दी। सुबह करीब 8 बजे धुएं का घना गुबार उठता देख स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। गोदाम में रखे कबाड़, प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे इसे नियंत्रित करने में दमकल कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया..?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसपास के मकानों तक गर्मी महसूस हो रही थी। लोगों ने सुरक्षा के मद्देनज़र अपने घर खाली कर दिए। दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

जांच के दिए गए आदेश

Agra News: स्थानीय प्रशासन ने आग लगने की घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री थी, जिससे आग तेजी से फैली। प्रशासन ने अब ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने और गोदामों की नियमित जांच करने का निर्णय लिया है।

 ⁠

अधिकारियों ने आग बुझने की जानकारी

Agra News: दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है और अब मलबे को हटाने का काम जारी है। साथ ही, प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर नुकसान का आकलन किया जाएगा। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह की आपदाओं से बचा जा सके।

इन्हें भी पढ़ें :-

Aaj Ka Rashifal 26th October 2025: आज से बदल सकती है आपकी किस्मत, मिलेगी गुड न्यूज, भाग्य के नए संकेत, पढ़ें आज का राशिफल

UP Crime News: एक ही घर में मिली तीन लोगों की लाशें, मां ने अपने ही दो बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी उठाया ये फैसला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।