Sex Racket: चार हजार के लिए ग्राहक को परोस देती थी नाबालिग बेटी, स्पा सेंटर में देह व्यापार का भांडाफोड़

Sex Racket: पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

Sex Racket: चार हजार के लिए ग्राहक को परोस देती थी नाबालिग बेटी, स्पा सेंटर में देह व्यापार का भांडाफोड़

Sex Racket, image source: ibc24 file image

Modified Date: December 20, 2025 / 10:59 pm IST
Published Date: December 20, 2025 10:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान बरामद
  • एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
  • आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर सिटी बॉडी स्पा

आगरा: Sex Racket, आगरा में थाने से मात्र 100 मीटर दूर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर 3 युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अपनी नाबलिग बेटी को 4 हजार रुपए के लिए ग्राहक के पास भेजती थी।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी का है।

स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान बरामद

Sex Racket, बता दें कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर सिटी बॉडी स्पा चलाया जा रहा था। इस स्पा सेंटर का मालिक लवकुश है। इसका मैनेजर गोविंद कुशवाह निवासी मार मोहल्ला है।

 ⁠

एक दलाल पवन जाटव निवासी 12 फुटा गली भी काम करता था। पुलिस को यहां पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। देर रात पुलिस ने इस स्पा सेंटर पर छापा मारा।

एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार

मौके से एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मैनेजर गोविंद कुशवाह, दलाल पवन जाटव, ग्राहक विष्णु कुमार और एक महिला शामिल है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

स्पा सेंटर के संचालक लवकुश की तलाश की जा रही। पुलिस को शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद हुई है। किशोरी गिरफ्तार महिला की बेटी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया। यह थाने से मात्र 100 मीटर दूर चल रहा था।

आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर सिटी बॉडी स्पा

Sex Racket, चार हजार में ग्राहक को परोस देती थी बेटी पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया- वह पति को छोड़कर अलग रहती है। उसके पवन जाटव से संबंध हो गए। वह रुपयों के लिए देह व्यापार करने लगी। स्पा सेंटर में नाबालिग बेटी के एक ग्राहक से चार हजार रुपये मिल जाते थे, इसलिए रुपयों के लालच में उसने खुद के साथ बेटी से भी देह व्यापार कराना शुरू कर दिया।

आरोपी महिला और पवन रुपयों का लालच देकर गरीब परिवार की महिलाओं को भी स्पा सेंटर लेकर आते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई चारों महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से हैं।

सीसीटीवी और इंटरनेट से चलता है नेटवर्क स्पा सेंटर संचालक सीसीटीवी से नजर रखते हैं। सेंटर के बाहर ग्राहक को सीसीटीवी में देखने के बाद दलाल पूछताछ करता है। फिर दलाल उसे लेकर अंदर आता है। संचालक गूगल पर स्पा सेंटर की लोकेशन और नंबर डाल देते हैं।

कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर एक क्लिक कर इनसे संपर्क कर लेता है। मसाज के नाम पर 1,500 से 2,000 और देह व्यापार के अलग से दो-तीन हजार लिए जाते हैं। बीते दिनों कई स्पा सेंटर के ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com