रंगीन मिजाज सब इंस्पेक्टर थाने में महिला SI के साथ करता था ऐसी हरकत, रात 12 बजे कॉल कर बोले- कभी मेरे साथ एक रात गुजार
Sub Inspector Offer for Sex to Lady SI ! रंगीन मिजाज सब इंस्पेक्टर थाने में महिला SI के साथ करता था ऐसी हरकत, रात 12 बजे कॉल कर बोले- कभी मेरे साथ एक रात गुजार
Lady Make Romance with Boyfriend
आगरा: Sub Inspector Offer for Sex to Lady SI आगरा में प्रक्षिशु महिला उपनिरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी और वरिष्ठ उपनिरीक्षक के खिलाफ दी गई शिकायत के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत में दोनों पर प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक के साथ ‘‘आपत्तिजनक हरकत’’ करने का आरोप लगाया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Sub Inspector Offer for Sex to Lady SI अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने निर्देश पर एत्माद्दौला थाना के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र और वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने बताया, ‘‘कल एक प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी जिसमें थाना प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं। नियमानुसार आयुक्त ने शिकायत की जांच की जिम्मेदारी एत्मादपुर की महिला सहायक पुलिस आयुक्त को सौंप दी जिन्होंने प्रथम दृष्टया अपनी जांच में दुर्गेश और अमित को दोषी पाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी के आधार पर पुलिस आयुक्त ने दोनों को निलंबित कर दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त, एत्मादपुर की विस्तृत जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’

Facebook



