स्मार्ट सुरक्षा समाधानों के साथ उप्र के औद्योगिक क्षेत्रों में क्रांति लाएगा एआई

स्मार्ट सुरक्षा समाधानों के साथ उप्र के औद्योगिक क्षेत्रों में क्रांति लाएगा एआई

स्मार्ट सुरक्षा समाधानों के साथ उप्र के औद्योगिक क्षेत्रों में क्रांति लाएगा एआई
Modified Date: March 27, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: March 27, 2025 12:02 am IST

लखनऊ/कानपुर, 26 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) और आईआईटी कानपुर में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

सरकार ने एक बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करना, सुरक्षा, निगरानी, ​​संचालन और स्मार्ट बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।

बयान के मुताबिक समझौते के तहत एआई-संचालित निगरानी प्रणाली और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम वास्तविक समय के डेटा का विश्लेषण किया जाएगा और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संभावित खतरों की सक्रिय रूप से पहचान की जाएगी।

 ⁠

यूपीएसआईडीए के मुख्य अधिशासी अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कहा, ‘अत्याधुनिक एआई प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर हम उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक कुशल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आईआईटी कानपुर के साथ यह साझेदारी हमारे औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और डिजिटल परिवर्तन को गति देगी।’

बयान के अनुसार यूपीएसआईडीए स्मार्ट ग्रिड, सतत विनिर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन और स्मार्ट यातायात प्रणालियों को शामिल करते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाएगा।

भाषा सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में