एयर इंडिया की इंडोनेशिया-दिल्ली उड़ान खराब मौसम के कारण वाराणसी मोड़ी गई, रात को दिल्ली गई

एयर इंडिया की इंडोनेशिया-दिल्ली उड़ान खराब मौसम के कारण वाराणसी मोड़ी गई, रात को दिल्ली गई

एयर इंडिया की इंडोनेशिया-दिल्ली उड़ान खराब मौसम के कारण वाराणसी मोड़ी गई, रात को दिल्ली गई
Modified Date: June 18, 2025 / 11:36 am IST
Published Date: June 18, 2025 11:36 am IST

वाराणसी (उप्र), 18 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण मंगलवार को इंडोनेशिया से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद विमान उसी रात दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2146 को मोड़ना पड़ा क्योंकि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दृश्यता बहुत कम हो गई थी, जिससे विमान का उतरना असुरक्षित हो गया था।

 ⁠

गुप्ता ने कहा, ‘187 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान सुरक्षित रूप से वाराणसी हवाई अड्डे पर उतरा।’’

उन्होंने कहा ‘विलंब के दौरान सभी आवश्यक यात्री सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई और रात में विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।’

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में