अखिलेश ने कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों से तीन दिसंबर को ‘स्मृति दीप’ जलाने की अपील की |

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों से तीन दिसंबर को ‘स्मृति दीप’ जलाने की अपील की

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों से तीन दिसंबर को ‘स्मृति दीप’ जलाने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : December 3, 2021/11:56 am IST

लखनऊ, तीन दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी और अन्य सहयोगी दलों से अपील की है कि वे हर महीने की तीन तारीख को मनाए जाने वाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में तीन दिसंबर को ‘किसानों की शहादत’ का मान बढ़ाने के लिए स्मृति दीप जलाएं।

यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के किसानों के सभी शुभचिंतकों और सपा व अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की तीन तारीख को मनाए जाने वाले ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ की कड़ी में तीन दिसंबर को ‘किसानों की शहादत’ का मान बढ़ाने के लिए स्मृति दीप जलाएं और लोगों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की क्रूरता की याद दिलाएं।’’

लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जो अब जेल में हैं।

आशीष मिश्रा का नाम प्राथमिकी में उन आरोपों के बाद आया कि वह उन वाहनों में से एक में सवार थे जिसने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चार किसानों को कुचल दिया था।

भाषा जफर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers