मणिकर्णिका घाट मामले में अखिलेश यादव ने दी नसीहत:“धरोहरें तोड़ो नहीं, संजोई जाती हैं”
मणिकर्णिका घाट मामले में अखिलेश यादव ने दी नसीहत:“धरोहरें तोड़ो नहीं, संजोई जाती हैं”
लखनऊ, 19 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट विवाद के सिलसिले में बिना किसी का नाम लिए नसीहत भरे अंदाज में सोमवार को कहा कि ‘धरोहरें तोड़ो नहीं, संजोई जाती हैं।’
सपा प्रमुख यादव ने सोमवार को “एक्स” पर पोस्ट किया, “ धरोहरें तोड़ी नहीं, संजोयी जाती हैं।”
यादव ने ‘एक्स’ पर पूर्व और बाद की तस्वीरों को साझा किया गया है जिसमें टूटी मूर्ति पर लिखा गया है, “मलबे में दबी मिली अहिल्याबाई की प्रतिमा।”
उनमें प्रतिमाओं को टूटी स्थिति में दिखाया गया है।
इसके पहले रविवार को यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मणिकर्णिका घाट विवाद में आठ लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज होने की ख़बर साझा करते हुए सवाल किया, “सरकार ने किस एआई लैब से जांच करवाई, इसका प्रमाणपत्र दे।”
वाराणसी जिले के चौक थाने की पुलिस ने कथित तौर पर मणिकर्णिका घाट को लेकर कथित तौर पर भ्रामक वीडियो और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सृजित तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने तथा अफवाह फैलाने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता पप्पू यादव, जसविंदर कौर एवं अन्य लोगों के खिलाफ आठ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसल ने बताया कि घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण और श्मशान सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से संबंधित मनगढ़ंत सामग्री फैलाने के आरोप में आठ व्यक्तियों और कुछ ‘एक्स’ हैंडल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
वाराणसी के चौक थाने में शनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस नहस किया गया, मंदिरों को तोड़ा गया। काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा भी तोड़ी गई जिसका विरोध काशी के साधुओं ने किया, अहिल्याबाई होलकर जी के परिवार ने किया। यहां तक कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी ने भी विरोध दर्ज कराया। मगर मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।”
उन्होंने कहा, ”मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कारवाई करो, मुझे डराने की कोशिश मत करो।”
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार


Facebook


