अखिलेश यादव के सौतेल भाई ने पत्नी को तलाक देने के बयान पर यू-टर्न लिया

अखिलेश यादव के सौतेल भाई ने पत्नी को तलाक देने के बयान पर यू-टर्न लिया

अखिलेश यादव के सौतेल भाई ने पत्नी को तलाक देने के बयान पर यू-टर्न लिया
Modified Date: January 28, 2026 / 08:31 pm IST
Published Date: January 28, 2026 8:31 pm IST

लखनऊ, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सभी विवाद हल कर लिए हैं।

प्रतीक ने इससे पूर्व आरोप लगाया था कि अपर्णा ने उनका पारिवारिक संबंध बर्बाद कर दिया है और जितनी जल्द हो सके, वह उनसे तलाक लेंगे।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है, “19 जनवरी को मेरा, मेरी पत्नी साथ एक गंभीर विवाद हुआ जिसके बाद मैंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट की थी। हालांकि, पारस्परिक बातचीत के बाद इस मामले को हल कर लिया गया है और हमारे बीच अब कोई विवाद नहीं है।”

उन्होंने इस वीडियो में शीर्षक दिया है, “जलने वाले भाड़ में जाएं।” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपर्णा के साथ एक वीडियो साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि अपर्णा ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ की कैंट सीट से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह तब कांग्रेस की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।

मार्च, 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें सितंबर, 2024 में प्रदेश की महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में